शिमला: एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराई, खाई में लुढ़कने से बची

News Updates Network
0


राजधानी शिमला में बुधवार सवेरे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेयरिंग और टायर को नियंत्रित करने वाली ड्रैग लिंक के टूटने से एचआरटीसी की बस (HRTC busअनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराई और गहरी खाई में लुढ़कने से बच गई। हादसे के वक्त बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। अलबत्ता किसी को चोट नहीं आई है।

एचआरटीसी की यह बस नालहटी से शिमला (HRTC bus Nalhati towards Shimla) की तरफ आ रही थी कि सुबह करीब सात बजे टूटू के पास ड्रैगलिंक टूटने से नियंत्रण से बाहर हो गई।

गनीमत यह रही कि हादसे वाली जगह सड़क काफी खुली थी और बस खाई से सटे पैराफिट से टकरा गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्री दूसरी बस से शिमला रवाना हुए।

एचआरटीसी के ट्रैफिक मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चलती बस के ड्रैग लिंक में तकनीकी खामी पाई गई है। इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी लेने के बाद तकनीकी जांच कराई जाएगी। बस में सवार किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं और बस भी सुरक्षित है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top