जानकारी के अनुसार थाना पतलीकूहल पुलिस टीम जब नग्गर कैसल की तरफ गश्त व रूटीन चैकिंग पर थी तो इस दौरान एक युवक से नग्गर कैसल के समीप 258 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। युवक की पहचान पवन ठाकुर (28) पुत्र केहर सिंह निवासी डुपकन तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी गुरदेव शर्मा ने युवकी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।