काला अंब में एचआरटीसी चालक पर नुकीली चीज से हमला, कार्यवाही न होने पर चक्का जाम की चेतावनी

News Updates Network
0
नाहन : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक एचआरटीसी बस (HRTC Bus) चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान चालक के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया, जिससे चालक घायल हो गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार करीब 5:30 बजे की है। बस स्टैंड के नजदीक जाम लगा हुआ था। इस दौरान एचआरटीसी बस चालक रणदेव सिंह एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की मदद के लिए बस से नीचे उतरा था।

इसी बीच दो बाइकर्स (Bikers) ने एचआरटीसी चालक को हल्की टक्कर मार दी। चालक ने जब उन्हें रुकने को कहा तो युवकों ने चालक के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। जानकारी ये भी है कि बस कालाअंब से नाहन (Nahan) की तरफ आ रही थी। एचआरटीसी चालक नाहन के कंडाइवाला का निवासी बताया जा रहा है। 

उधर, एचआरटीसी स्टेट कार्यकारिणी के उप कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यदि पुलिस रविवार 1 बजे तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती तो एचआरटीसी कर्मी समूचे हिमाचल (Himachal) में चक्का जाम कर देंगे।

एक अन्य जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर आईपीसी की धारा 353 के अलावा 332 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आरोपी नारायणगढ़ के रहने वाले हैं। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top