इस दौरान बस में बैठा एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर 6.77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी युवक लवगुरू निवासी कृष्णा नगर, शिमला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है।