हिमाचल प्रदेश विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से अब एक और डॉक्टर ने चुनावों में ताल ठोक दी है। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव शर्मा ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर की प्राचार्य को तीन माह का नोटिस दिया है। डॉ. संजीव शर्मा हमीरपुर के रहने वाले हैं। भाजपा की विचारधारा से जुड़े रहे हैं।
उनकी गिनती भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के करीबियों में होती है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर से 12वीं तक पढ़ाई के बाद उन्होंने आईजीएमसी से एमबीबीएस की। वह विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में सेवारत हैं।
डॉ. संजीव शर्मा के अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सेवारत डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने भी बीते सप्ताह स्वास्थ्य सचिव को ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए नोटिस दिया है। डॉ. वर्मा कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री रहे रणजीत सिंह वर्मा के पुत्र हैं और कांग्रेस से टिकटार्थी हैं।हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो चिकित्सकों के सियासी मैदान में उतरने के बाद चर्चाओं का माहौल गर्म है। हालांकि, भाजपा और कांग्रेस आने वाले समय में किसे टिकट देती हैं, यह देखना दिलचस्प रहेगा। इधर, रेडियोलोजिस्ट डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि उन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए नोटिस संबंधित विभाग को सौंप दिया है।