हिमाचल: मनाली के गोशाल नाले में अचानक बढ़ा जलस्तर, अस्थायी पुल समेत दो लोग बहे

News Updates Network
0


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश ने फिर कहर बरपाया है। मनाली के सोलंग के स्थित गोशाल नाले में अचानक जल स्तर बढ़ने से लकड़ी के बना अस्थायी पुल को पार कर रहे दो लोगों के बहने की आशंका है। 

प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य में लगी है। जानकारी के अनुसार नाले को पार करते समय अचानक जल स्तर बढ़ गया।

इससे दो युवक पुल समेत बह गए। गौरतलब है कि यहां लंबे समय से स्थायी पुल बनाने की बात हो रही है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते लोगों को अस्थायी पुल से नाला पार करने में जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो लड़के नाले में बह गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top