जहां कुड़े के ये ढेर उनका स्वागत करते नज़र आ रहे है. ये ISBT ठेकेदार के पास है. जहं गंदगी का ये आलम है. क्योंकि ठेकेदार ने पैसा कमाने के चक्कर में नियमों को ताक पर रखकर बस स्टैंड के भीतर ही खोखे बांट दिये हैं. अब ये गंदगी यात्रियों का स्वागत कर रही है. शिमला के स्मार्ट आईएसबीटी की यह तस्वीर प्रबंधन के बड़े-बड़े दावों की पोल भी खोलती नजर आ रही है।
वहीं, बस स्टैंड में नियमित सफाई नहीं होने के कारण यात्रियों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नियमित सफाई के लिए दुकानदारों द्वारा कई बार शिकायतें की गई हैं. लेकिन कोई भी कार्रवाई नही की गई है।
जिससे दुकानदारों के साथ ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नियमित सफाई करने के लिए नगर निगम द्वारा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. लेकिन जब मन होता है वह लोग तब सफाई करने के लिए आते हैं।