हिमाचल: ब्यास नदी का जलस्तर उफान पर, पंडोह डैम के गेट खोले

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. भारी बरसात की वजह से गुरूवार को ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से पंडोह डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

BBMB के प्रबंधन ने बताया कि भारी बरसात के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिस कारण गुरूवार की दोपहर से डैम की फलशिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जो शुक्रवार शाम तक चलेगा. बारिश से पहले डैम का जलस्तर 23000 क्यूसिक था, जो अब बढ़कर 55000 क्यूसिक हो गया है. जितना पानी का क्यूसिक फ्लो पीछे से आ रहा है उतना की क्यूसिक फ्लो पानी डैम से आगे छोड़ा जा रहा है।

BBMB के प्रबंधन ने बताया कि BBMB सलापड स्थित पावर हाउस में 24 घंटे बिजली उत्पादन बंद रहेगा. BBMB प्रबंधन ने लोगों से ब्यास नदी के समीप नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है. पंजाब के लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील की गई है क्योंकि ब्यास का पानी हिमाचल से सीधे पंजाब जाता है. हिमाचल में बहने वाली दूसरी सतलुज, रावी, पब्बर, यमुना, चिनाब का जल स्तर भी अचानक बढ़ गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top