दोनों तरफ पत्थर गिरे है बीच में वोल्वो बस, एक ट्रक और एक जीप फसी है। जिस जीप पर पत्थर गिरे है। किसी को कोई चोट नहीं आई है। समय रहते सब गाड़ियों से बाहर निकल गए। जबकि पंडोह के सात मील में वीरवार सुबह करीब 5.30 बजे भूस्खलन होने से बंद हो गया।
एनएच बंद होने से यातायात के दूसरे सड़क मार्ग भेजा जा रहा है। एस.पी. मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सड़क मार्ग बंद हुआ है। उधर, सुकेती खड्ड का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थित उत्पन्न हो गई है। कई जगह पर सड़क मार्गों पर भूस्खलन होने की सूचना है।