बता दें कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 6 मील घ्राण के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी दरकने से बंद हो गया था। पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से मालवाहक वाहन भी चपेट में आया है। वाहन में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है।
वहीं भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लगा है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सुबह तक यातायात बंद कर दिया है। वाहनों को वाया बजौरा वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है। लेकिन मार्ग संकरा होने के कारण यहां भी लंबा जाम लगा है।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है। उन्होंने भूस्खलन के चलते फिलहाल नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है। मंडी से कुल्लू-मनाली की तरफ जा रहे वाहन चालकों को कटौला मार्ग इस्तेमाल करने व कुल्लू से मंडी या चंडीगढ़ की तरफ आ रहे वाहन चालकों को पंडोह से वाया को चैलचौक जाने की हिदायत दी है।
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है। उन्होंने भूस्खलन के चलते फिलहाल नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है। मंडी से कुल्लू-मनाली की तरफ जा रहे वाहन चालकों को कटौला मार्ग इस्तेमाल करने व कुल्लू से मंडी या चंडीगढ़ की तरफ आ रहे वाहन चालकों को पंडोह से वाया को चैलचौक जाने की हिदायत दी है।