घायल ट्रक चालक को सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलैंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया, जहां से डाॅक्टर ने उसे गंभीर के चलते प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
घायल चालक की पहचान प्रीतम सिंह (32) पुत्र श्याम लाल गांव म्योठ डाकघर जनाली तहसील श्री नयना देवी जी के रूप में हुई है। पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।