सीएम व भाजपा के नेताओं की धमकियों से रुकने या डरने वाले नहीं हैं। सीएम के बंधुआ मजदूर नहीं हैं। सीएम जब चाहें, नेता प्रतिपक्ष के पद की अधिसूचना रद्द कर सकते हैं। मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम अपने मंत्रियों से कहलवा रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का पद जयराम ठाकुर की कृपा से मिला है।
अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने कोई सुविधा नहीं ली है। वह विधायक दल के नेता हैं। वह लगातार कई मंचों से कह चुके हैं कि नेता प्रतिपक्ष के पद की अधिसूचना को जब मर्जी रद्द कर दें। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हितों और मुद्दों की बात होनी चाहिए। इस मामले में भाजपा सरकार विफल साबित हुई है। प्रदेश के हितों को बेचने का काम जयराम ठाकुर की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पेंशन देने के बजाय लोक सेवा आयोग के सदस्यों को पेंशन की बात करना सरकार का दोगलापन है।
जनता की बातें सुनकर बनाएंगे चुनावी घोषणा पत्र
मुकेश ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर जनता का राज स्थापित करेगी। प्रदेश के कर्मचारी, बेरोजगार, मजदूर व महिलाओं समेत हर वर्ग के लिए काम किया जाएगा। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है। जनता की बातों को सुनते हुए एक बेहतरीन घोषणा पत्र बनाया जाएगा। घोषणा पत्र में केवल पूरे होने वाले वायदे ही शामिल किए जाएंगे। कांग्रेस सत्ता में आकर आउटसोर्स कर्मचारियों, बेरोजगारों के लिए ठोस नीति बनाएगी।
मुकेश ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर जनता का राज स्थापित करेगी। प्रदेश के कर्मचारी, बेरोजगार, मजदूर व महिलाओं समेत हर वर्ग के लिए काम किया जाएगा। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है। जनता की बातों को सुनते हुए एक बेहतरीन घोषणा पत्र बनाया जाएगा। घोषणा पत्र में केवल पूरे होने वाले वायदे ही शामिल किए जाएंगे। कांग्रेस सत्ता में आकर आउटसोर्स कर्मचारियों, बेरोजगारों के लिए ठोस नीति बनाएगी।