हिमाचल में आप को कुछ मिलने वाला नहीं
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि आप के नेता यहां आकर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं लेकिन हिमाचल में उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है। सभी जानते हैं कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कैसे चल रही है। वहां लोगों को कितनी सुविधाएं मिल रही हैं, यह किसी से छुपा नहीं है। पूर्व में हुए कई राज्यों के चुनावोंं में इनकी जमानत जब्त हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब में गर्मी बढ़ रही है और ऐसे में प्रदेश में ठंडी हवाएं लेने के लिए पार्टी के नेता यहां आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अब आम आदमी पार्टी के नेता मनाली में रोड शो करने जा रहे हैं। पार्टी ने यह अच्छा तरीका निकाला है क्योंकि यहां पर पहले ही हजारों लोग घूमने निकले होते हैं।
नेता प्रतिपक्ष की बोलवाणी उचित नहीं
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की बोलवाणी सही नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री के लिए ऐसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री की बजाय किसी आम आदमी के लिए भी ये शब्द इस्तेमाल नहीं किए जा सक ते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं, उन्हें सभी की चिंता है और किसी की सज्जनता उसकी कमजोरी नहीं होती। उन्होंने सभी राजनेताओं से मर्यादित बयान देने का आग्रह किया है, क्योंकि इसका प्रभाव आमजन पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की जनता का अपमान हुआ है और इसके लिए नेता प्रतिपक्ष को जनता से माफी मांगनी चाहिए।