अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने आज विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम में आज ग्राम पंचायत कोटखास के बासा गांव के 15 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा श्री नैना देवी जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इन सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।
इन परिवारों में गटु राम, सुखविंदर सिंह,जोगिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, सुखों देवी, दर्शन सिंह, सुखदेव, निन्दर सिंह, सुरजीता कौर, हरदीप सिंह, बीरबल, तरसेम सिंह, भाग सिंह, पाल सिंह सभी परिवार की मुखियों सहित भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर विधायक राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत टोबा के नीलां गाँव मे जनसहयोग से और अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपये से दी गई विधायक निधि से बनाए गए सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया।
विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि लोग जैसे जैसे एस्टीमेट देंगे वैसे वैसे ही विधायक निधि आबंटित की जाएगी। राम लाल ठाकुर ने कहा उन्होंने किसी भी राजनैतिक द्वेषपूर्ण भाव से कभी भी काम नहीं किया, आगे भी इसी मत को आगे बढ़ाएंगे, वह लोंगो के लिए सिर्फ एक ही बात विकास की विचारधारा की बात करते आएं है, इसी अवधारणा को आगे बढ़ाया जाएगा।