हिमाचल में स्वास्थ्य व शिक्षा को आप का प्रमुख मुद्दा
कुल्लू के होटल सरवरी में प्रैस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल हिमाचल में आम आदमी पार्टी का रास्ता साफ करने के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जिसका फायदा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में मिल सकता है।
हिमाचल में आम आदमी पार्टी के द्वारा स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रमुख मुद्दा बनाया गया है, ऐसे में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर शिक्षा मंत्री के जिला में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री बड़े-बड़े मंचों से भाषण देते हैं कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था अन्य राज्यों से बेहतर है, लेकिन यह सच्चाई कभी जनता को नहीं बताते कि यहां पर न तो स्कूलों के भवनों की स्थिति ठीक है और न ही यहां पर शिक्षकों के खाली पदों को भरा गया है। इस मौके पर पंकज पंडित सहित अन्य मौजूद रहे।
काॅलेज गेट से रथ मैदान तक होगी रैली
आम आदमी पार्टी नेता अरुण शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की मौजूदगी में कुल्लू में कालेज गेट से लेकर रथ मैदान तक रैली निकालेंगे। इस दौरान सभी के हाथों में भारत के झंडे होंगे व यह तिरंगा यात्रा होगी। उन्होंने कुल्लू जिला के सभी लोगों से अपील की है कि इस रैली में सभी बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि ढालपुर में सभी पार्टी संयोजक और पंजाब के मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।