यह हादसा साच पास से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। सूचना मिलने पर तीसा प्रशासन ने मौके पर दो एंबुलेंस भेजीं। एसडीएम तीसा गिरीश शर्मा ने बताया कि चार घायलों को तीसा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
चंबा: हिमखंड की चपेट में आई HRTC बस, एक की मौत, 7 घायल
Sunday, June 26, 2022
0
हिमाचल के चंबा जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। पांगी से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस हिमखंड की चपेट में आ गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हिमखंड की चपेट में आनेसे कैंटर, पिकअप और बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Share to other apps