जानकारी के अनुसार हिरा सिंह अपने गांव के दो अन्य लोगों पतीराम और दौलत राम के साथ HRTC बस में सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही बस चौपाल नेरूवा मुख्य मार्ग नकौड़ा पहुंची तो सवारियां बस से नीचे उतरने लगी। हिरा राम भी जैसे ही नीचे उतरे तो वे अचानक सड़क पर गिर गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने सवारियों और बस के चालक-परिचालक से भी पूछताछ की है।