बिलासपुर: पंचायत वासियों ने कहा राम लाल ठाकुर को ही मिलेगा समर्थन ,60 परिवार हुए कांग्रेस में शामिल-राम लाल ठाकुर

News Updates Network
0


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राम लाल ठाकुर ने आज विभिन्न पंचायतों में सड़कों का लोकार्पण किया जिसमें सिकरोहा में श्री महाकाल मंदिर से एस.सी बस्ती साईं धनीराम व अन्य के घर तक लिंक रोड के लिए 400000 रुपये विधायक निधि से, पंजैल खुर्द पंचायत में सामुदायिक भवन के लिए विधायक निधि से 300000 रुपये, एस.सी बस्ती रीड़ी के लिए 200000 रूपए, चनारड़ी से बाग कलां लिंक रोड के लिए 800000 रुपए विधायक निधि से दिए गए पैसे का उद्घाटन किया गया। 

जिसमें इन दोनों पंचायतों के लोगों ने रामलाल ठाकुर जी का समस्त कार्यों के लिए तहे दिल से स्वागत और धन्यवाद किया और स्थानीय लोंगो ने कि राम लाल ठाकुर विकास पुरुष है कोई और आने वाले विधानसभा के चुनावों  में आपको हमारी पंचायतों में वोट मांगने के लिए आने की जरूरत नहीं है। इसी के तहत आज दोनों पंचायतों के 60 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। 
विधायक रामलाल ठाकुर ने उन्हें हार पहना कर कांग्रेस परिवार में  स्वागत  किया। इस मौके पर जुखाला ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामलाल गंगड, देशराज ठाकुर, दुर्गाराम ठाकुर, भूप चंद, जयप्रकाश शर्मा, करमचंद ठाकुर धर्मपाल ठाकुर, पवन ठाकुर, सुरेश कुमार, मीना ठाकुर, रणजीत सिंह, बाबूराम शर्मा, शेर सिंह ठाकुर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top