बिलासपुर : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में बिलासपुर पुलिस ने भी 3 युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। एक युवक जो बिलासपुर शहर के साथ लगते नौणी क्षेत्र का है, उसने 12वीं कक्षा में मात्र 41 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि पुलिस भर्ती परीक्षा में वह 63 नंबर लेकर चयनित हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में छानबीन में पाया कि उक्त युवक द्वारा 26 अप्रैल की रात को मंडी जिले में जाकर पेपर को हल किया गया और इसके लिए उसके पिता ने शिमला के एक व्यक्ति को 6 लाख रुपए दिया जाना कबूल किया है।
पुलिस ने युवक के पिता को भी गिरफ्तार किया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इन तीनों युवकों को 18 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है जबकि छानबीन निरंतर जारी है।