न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 09 मई। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बाद पंजाब में स्कूल स्कूल अगले आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में चंडीगढ़ से सटे आसपास के इलाकों से कॉलेज के छात्र घरों को लौटने लगे हैं. चंडीगढ़ के 43 बस स्टेंड पर शुक्रवार को भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं, शहर के कई इलाकों की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरने लगा है.
पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई इलाकों में बीती रात को ड्रोन अलर्ट का बड़ा असर देखने को मिल रहा है और चंडीगढ़ से मोहाली जिले के बड़े कॉलेज यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स अपना बैग पैक कर अपने-अपने घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा और जम्मू एवं कश्मीर के स्टूडेंट बड़ी संख्या में चंडीगढ़ के आसपास के निजी कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं. हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में छात्र यहा पर पढ़ाई करते हैं, जो कि अब घर लौट रहे हैं.
लांडरां रोड पर बने अलग-अलग कॉलेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स हॉस्टल छोड़ गए हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि हमारे परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है और हमें कहा गया है कि जो घर जाना चाहता है. वह जा सकता है. क्योंकि अब एग्जाम की अगली तारीख जल्द बताई जाएगी. उधऱ, चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की जम्मू-कटरा बस सेवा को बंद कर दिया है. यह बस सेवा चंडीगढ़ के सेक्टर 43 बस स्टैंड से सुबह और शाम जम्मू कटरा के लिए जाती थी.
चंडीगढ़ में लगी धारा 163
चंडीगढ़ में प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है. साथ ही किसी भी तरह के पटाखे और आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है. प्रशासन ने राशन सहित जरूरी चीजों को स्टोर करने पर रोक लगा दी है. चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव ने ये आदेश जारी किए हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति, ट्रेडर, होलसेलर्स, रिटेलर्स किसी भी तरह की खाने की सामग्री का स्टॉक नहीं बना सकता. सभी को हिदायत दी गई है कि उनके पास जो स्टॉक है उसकी जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सप्लाई को दें. यदि कहीं पर महंगी फूड आइटम्स बेची जा रही है, तो नागरिक इसकी शिकायत सेक्टर 17 स्थित कंज्यूमर्स अफेयर्स एंड लीगल मेट्रोलॉजी विभाग को दे सकता है. साथ ही 0172 2703956 पर शिकायत से सकते है. ये आदेश अभी से यानी 9 मई 2025 से लेकर 7 जुलाई 2025 तक जारी रहेंगे.
निशाने पर चंडीगढ़
गौतलब है कि चंडीगढ़ पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन चलाने की नाकाम कोशिश की थी. वहीं, एयरफोर्स ने भी प्रशासन को अलर्ट भेजा है कि ड्रोन से हमला हो सकता है. ऐसे में चंडीगढ़ में सुबह सायरन भी बजाया गया था. इस वजह से शहर के बाजारों में भीड़ कम हो गई और लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं.