युवती नदी के बीच में कैसे पहुंची, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। युवती पांव फिसलने से गिरी या उसने आत्महत्या का प्रयास किया। इसका पता नहीं चल पाया है। वीरवार सुबह फोरलेन पुल के समीप एक युवती को ब्यास नदी के बीच में पानी के बीच फंसा हुआ देखा गया।
लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र मनाली को दी। अग्निशमन विभाग के जवान तैरकर युवती तक पहुंचे और उसे कंधों पर उठाकर नदी के तट पर लेकर आए। रेस्क्यू करने गए पुलिस जवानों के साथ नदी से बाहर निकलने से भी युवती डर रही थी। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवती ने आत्महत्या का प्रयास तो नहीं किया।
अग्निशमन केंद्र के प्रभारी दीपक ने बताया कि युवती को रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मनाली पुलिस के उपाधीक्षक हेमराज वर्मा ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है। वह नदी के बीच में कैसे पहुंची, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
अग्निशमन केंद्र के प्रभारी दीपक ने बताया कि युवती को रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। मनाली पुलिस के उपाधीक्षक हेमराज वर्मा ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है। वह नदी के बीच में कैसे पहुंची, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।