हिमाचल : कैबिनेट मीटिंग, बसों में महिलाओं का आधा किराया, जानें कैबिनेट के अन्य फैंसले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
2 minute read
0
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 70 एजेंडा आइटम शामिल की गईं। हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। 

अब महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी सरकार ने वर्तमान में दी जा रही 25 प्रतिशत छूट को 25 प्रतिशत और बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब महिलाओं का एचआरटीसी की बस में आधा किराया ही लगेगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पंचायत क्षेत्रों में घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब पेयजल कनेक्‍शन का कोई बिल नहीं आएगा। 

अभी म‍ासिक तीस रुपये बिल लिया जा रहा था। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने मिड-डे मील कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा 160 करोड़ रुपये से 360 नई बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई है।

मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिमला रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। यह रैली ऐतिहासिक होगी, क्योंकि इससे देश के 17 लाख लोगों से संवाद होगा। इसी दिन प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों से संवाद करने वाले है। 

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं निर्वाचित प्रतिनिधि 11 जिलों में मौजूद रहेंगे। ऐसे में इस पर मंत्रिमंडल में अलग से चर्चा होने की पूरी संभावना है। पीएम मोदी रैली से पूर्व रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी सीटीओ से रिज तक रोड शो करेंगे।

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री गृहणी योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त सिलेंडर दिए जाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा अंशकालिक कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। विभिन्न विभागों में रिक्‍त पद भरने एवं सृजित करने के अलावा सीएम की घोषणाओं पर भी निर्णय लिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top