जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार किसी शादी समारोह से वापस लौट रहा था। जब वे यमुना एक्सप्रेस पर माइलस्टोन 68 पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे तो अचानक वैगनआर कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर कई लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कई लोग अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ गए। बताया जा रहा है कि ये सभी मूलरूप से हरदोई के संडीला क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले थे।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।