अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया गया है कि सुनील वशिष्ठ के एक होटल में काम करता है। वह बिना किसी को बताए आधी रात को अपने दोस्त की कार लेकर मनाली की ओर आया था और इसी दौरान वशिष्ठ के समीप कार ब्यास नदी में गिर गई।
डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि गाड़ी चालक सुनील कुमार के परिजनों से संर्पक कर लिया गया है। लापता चालक की तलाश की जा रही है।