हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है इसके बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषि कुमार ने अपने दो दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया था। इसके बाद दोनों युवक अपने-अपने घर चले गए थे। माना जा रहा है कि नशे में किसी तेजधार वस्तु से टकराने से ऋषि के हाथ की नसें कट गईं और उसकी मौत हो गई। वही लोगों ने जब बरामदे, कमरे और बाथरूम में खून देखा तो वह हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था तथा उसकी मौत हो चुकी थी।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। लिहाजा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक पालमपुर के बल्ला इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी करता था। एसपी खुशहाल शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।