हिमाचल : HRTC से संबद्ध ढाबों में सुविधाओं की जांच के आदेश : HRTC MD Sandeep Kumar

News Updates Network
0
Himachal : Order to investigate facilities in Dhabas affiliated to HRTC : HRTC MD Sandeep Kumar
HRTC MD Sandeep Kumar

राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम से संबद्ध ढाबों में खाने की गुणवत्ता के साथ जन सुविधाओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत हिमाचल और चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर स्थित ढाबे जांचे जाएंगे। निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप कुमार ने शिमला-बिलासपुर हाइवे पर चमाकड़ी पुल स्थित एक ढाबे का औचक निरीक्षण करने के बाद ये आदेश जारी किए हैं। 

एमडी ने प्रदेश के सभी मंडलीय प्रबंधकों (डीएम) से इस बाबत एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि निगम से मान्यता प्राप्त कई ढाबों में न तो शौचालयों की पर्याप्त सुविधा है और न ही खाने की गुणवत्ता सही है। 

हाल ही में चमाकड़ी पुल स्थित एक ढाबे को लेकर यात्रियों ने निगम के प्रबंध निदेशक से शिकायत की, जिस पर एमडी संदीप कुमार ने ढाबे का औचक निरीक्षण किया तो वहां पुरुषों और महिलाओं के लिए बने शौचालय बहुत खराब हालत में पाए गए। यहां तक कि दूसरी मंजिल में महिलाओं के लिए बनाए शौचालय के बाहर रेलिंग तक नहीं थी। इसके अलावा ढाबे का खाना भी स्वच्छ और गुणवत्तापरक नहीं पाया गया।

मूल्य सूची भी प्रदर्शित नहीं की गई थी। संबधित ढाबा संचालक को एक सप्ताह के भीतर सभी सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं, अन्यथा ढाबे की मान्यता वापस ले ली जाएगी। साथ ही प्रबंध निदेशक ने सूबे के सभी मंडलीय प्रबंधकों को एचआरटीसी से संबद्ध तमाम ढाबों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

हाल ही में चमाकड़ी पुल स्थित एक ढाबे के निरीक्षण में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए निगम से संबद्ध सभी ढाबों की जांच के आदेश दिए गए हैं। - संदीप कुमार, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी

इन बिंदुओं पर होगी ढाबों की जांच

जांच टीम देखेगी कि शौचालय स्वच्छ और निर्धारित संख्या में हों। इनमें समुचित प्रकाश, पानी और सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए। इसके अलावा ढाबों में सामान्य स्वच्छता, समुचित वाहन पार्किंग, मूल्य सूची, खाने की गुणवत्ता और रसोई की स्वच्छता की जांच की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top