ये सीटें भरने के लिए संस्थान ने बीते माह ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करवाना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क है। स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी भी एनआईटी हमीरपुर में एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक स्नातक की डिग्री एवं सर्टिफिकेट संस्थान में प्रस्तुत करवाना होगा। दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम में दाखिले शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली कैट, सीमैट, मैट और जीमैट प्रवेश परीक्षा में अर्जित स्कोर के आधार पर होंगे। एमबीए प्रोग्राम में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑपरेशंस मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट चार प्रमुख विशेषताएं रहेंगी। 31 मई को एमबीए के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी होगी। चयनित अभ्यर्थी नौ जून तक दाखिला शुल्क जमा करवा सकेंगे।