चंबा: विस उपाध्यक्ष हंस राज ने बीच में बोलने, हंसने पर छात्र को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया में लाइव चल रहा था कार्यक्रम, जानिए पूरा मामला

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह से स्थानीय विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज फिर चर्चा में आ गए हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियो और अभिभावकों से संवाद के दौरान वह एक कक्षा में गए और बच्चों से बात करने लगे। इस दौरान हंसराज ने एक छात्र से कुछ सवाल किया, जिसका जवाब दूसरा छात्र देने लगा और हंसने लगा तो विस उपाध्यक्ष ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कोई मदारी का खेल चला हुआ है, जिससे पूछा जाए, वही जवाब देगा। यह संवाद सोशल मीडिया पर लाइव भी चल रहा था, इसमें बच्चे को थप्पड़ मारते तो नहीं दिखा, लेकिन आवाज जरूर आई। 

इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने इसे वायरल कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। शुक्रवार को भी विस उपाध्यक्ष ने कई स्कूलों में जाकर संवाद किया। हालांकि इस संबंध में छात्र के परिवार वालों ने कोई शिकायत नहीं की है। 

संवाद के दौरान विस उपाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से पूछा कि मोबाइल कौन लाया है। इस दौरान एक छात्रा को भी फटकारते नजर आए। उधर, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि स्कूलों में अध्यापक अगर विद्यार्थियों की पिटाई करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन विस उपाध्यक्ष ऐसा बर्ताव करेंगे तो कानून की परवाह अध्यापक भी क्यों करेंगे। 

उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को देवीकोठी, बैरागढ़ और बौंदेड़ी में बच्चों के साथ संवाद किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे। गुरुवार को उनके कार्यक्रम की जानकारी न होने से विभागीय अधिकारी मौजूद नहीं रहे।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा, आरोप निराधार

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। वह बच्चों को अपने तरीके से ट्रीट कर रहे थे। बच्चों से प्यार-पुचकार कर बात की। उन्होंने कहा कि चुराह की बात की जाए तो शिक्षा में बेहतर करने के प्रयास हैं, लेकिन कुछ लोग वोट बैंक की राजनीति करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी डालने चाहिएं। बच्चों में ऐसी शिक्षा के लिए वह विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रस्ताव रखेंगे, ताकि बच्चे अपने संस्कारों के बारे में जान सकें। 

छात्र को थप्पड़ मारने पर विधानसभा उपाध्यक्ष को हटाए सरकार: गौरव शर्मा

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की दबंगई और बदतमीजी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति छात्र को थप्पड़ मार रहा है। इसका पार्टी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने सरकार से हंसराज को तुरंत हटाने की मांग की है। 

गौरव ने कहा कि चंबा के रैला स्कूल में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बच्चे के मुस्कुराने पर उसे थप्पड़ मारा है। बच्चों से अभद्र भाषा में बात करते हुए हंसराज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चारों तरफ इस वीडियो की कड़ी निंदा हो रही है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top