बिलासपुर - सहायक अभिंयता विधुत उपमंडल न॰-1 बिलासपुर ई0 रविन्दर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमण्डल न0 एक के अर्न्तगत आने वाले अनुभाग जबली में 11 वाट लाइन ऋषिकेश फीडर को शिफ्ट किया जाना है।
जिसके कारण दिनांक 27 मई 2022 को रामपुरा, खंसरा लोअर मंडी मानवा, बुखारी, भराड़ी डमली, बहना जटटा, तन्योर, धरासानी, बैरी दरोला, कोठी, छत, कोहिना, समलेटा, सिरू, चिकना, घाट भरवार, डिहर, बरेटा, बडिधार व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 09.00 बजे से शाम 05.00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने लोगो से सहयोग की अपील की है।
उन्होने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है ।