बिलासपुर: श्री नयनादेवी जी में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित, ऑटोमैटिक कटेगा चालान

News Updates Network
0


बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बिलासपुर पुलिस ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्थापित किया है। 5 जून तक इसे ट्रायल बेस पर चलाया जाएगा।

जिला में यह दूसरा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया गया है। इससे पहले बिलासपुर शहर में यह सिस्टम काम कर रहा है। 5 जून के बाद इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा ट्रैफिक नियम की उल्लंघना दर्ज की जाएगी।

नियम का उल्लंघन करने पर ऑटोमैटिक सिस्टम के माध्यम से चालान जारी हो जाएगा। वाहन के मालिक को इसकी सूचना उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से प्राप्त होगी। यह सिस्टम बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और ओवर स्पीड की उल्लंघना को नोटिस करेगा।

क्या कहते है अधिकारी

पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने कहा कि इस सिस्टम की स्थापना के बाद शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। प्रत्येक वाहन का रिकार्ड इस सिस्टम में दर्ज हो जाएगा, जिससे स्थानीय पुलिस को किसी भी वाहन की तलाश आदि में सहायता मिलेगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी।

यह सिस्टम मौजूदा समय में अंतरराज्जीय सीमा में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा। कहा कि सभी लोग सड़क नियमों की पालना ईमानदारी से करें, अन्यथा उल्लंघन होने पर भारी आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top