पुलिस कांस्टेबल भर्ती मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रद्द कर दिया है। 23 मार्च 2022 को हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 1334 पदों के लिए आयोजित की गई थी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था पुलिस भर्ती का पेपर लीक और इन सारी चीजों को लेकर के मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को आदेश दिए थे कि इसकी जांच तुरंत करें क्योंकि हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है जो भी भर्ती की प्रक्रिया हो वह पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए कहीं भी कोई भी प्रश्नचिन्ह खड़ा न हो।
मुख्यमंत्री ने बताया की हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है ऐसी संभावना लग रही है और इसलिए पिछले कल हमने कांगड़ा में एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा था और एफ आई आर दर्ज हो गई है और इस सारी भर्ती प्रक्रिया की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है जिसमें डीआईजी मधुसूदन और साथ में अन्य पुलिस अधिकारी साथ में होंगे।
एसआईटी कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया की जांच करेगी और जिन संभावना पर भी व्यक्त किया जा रहा है कि पेपर लीक हुआ है उन फैक्ट्स को इकट्ठा करने के बाद कार्यवाही करेगी। लेकिन इससे आगे बढ़ते हुए यह इन्वेस्टिगेशन की प्रोसेस तो चलती रहेगी।
इसलिए यह निर्णय लिया कि हम इस भर्ती की प्रक्रिया की जो लिखित परीक्षा हुई थी उसको तुरंत प्रभाव से रद्द करने का आदेश देते है। इस महीने के अंत तक नए सिरे से रिटन टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हमने आदेश दे दिए है ।