जिला सोलन के बद्दी में एक व्यक्ति ने मकान की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय विपिन कुमार निवासी देहरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है जो बद्दी में किराना की दुकान और केयरटेकर का कार्य करता था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को विपिन तीसरी मंजिल में रुका हुआ था। यहां उसने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा कि यूपी की युवती और युवक उसे काफी दिनों से तंग कर रहे थे जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
उधर डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।