बिलासपुर : मंडी से दिल्ली जा रही HRTC बिलासपुर डिपो की बस आज सुबह करीब 11 बजे स्वारघाट के पास खराब हो गई। यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है यात्रियों का कहना है की ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन एचआरटीसी की बस रूट पर खराब नहीं होती।
जानकारी के अनुसार बस मंडी से दिल्ली के लिए सुबह 7 बजे मंडी से निकली थी और बिलासपुर में बस को बदला गया। उसके बाद HP69-2471 बस को बिलासपुर से दिल्ली के लिए भेजा गया। जैसे ही बस स्वारघाट के पास पहुंची तो अचानक यह बस खराब हो गई। जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है यात्रियों ने कहा की एचआरटीसी की हालत बहुत खराब हो चुकी है कोई दिन ऐसा नहीं जाता है जिस दिन एचआरटीसी की बस खराब न हो। यात्रियों का कहना है की इससे अच्छा तो पंजाब रोडवेज और हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करना है। एक यात्री ने बताया की मैं तीसरी बार HRTC की बस में सफर किया तीनों बार बसें खराब ही मिली है।
इस मामले में JTO बिलासपुर डिपो रोहित इंदौरिया से बात की गई तो उनका कहना है की यह बस सुबह बंदला से बिलासपुर रूट लेकर 9 बजे बिलासपुर पहुंची थी उसके बाद इस बस को मंडी से दिल्ली रूट पर बिलासपुर से दिल्ली के लिए 9:18 मिनट पर भेजा गया है। JTO बिलासपुर से बताया की बसों को चेकअप के बाद ही रूटों पर भेजा जाता है।
जब यह बस सुबह बंदला से बिलासपुर रूट लेकर 9 बजे बिलासपुर पहुंची तो 15 मिनट में वर्कशॉप में इस गाड़ी का क्या चेकअप किया गया होगा यह आप खुद अंदाजा लगा सकते है।