हालांकि उसने सीट छोड़ते हुए जान बचाने का प्रयास किया लेकिन गियर में टांग फस जाने से वहां निकल नहीं पाया और पहाड़ के बस से टकराने के साथ ही उसके प्राण निकल गए। इस हादसे में बस में सवार 30 लोग घायल हुए हैं।
नंदकिशोर के मामा प्रकाश HRTC मंडी डिपो में चालक है प्रकाश ने बताया की उनकी बेटी का विवाह 23 अप्रैल को तय हुआ है घर पर इसकी तैयारियां चल रही है अब भांजा अनहोनी का शिकार होकर साथ छोड़ गया है। इससे वे लोग गहरे सदमे में है। बीते कल शिमला से मनाली जाते हुए नंद किशोर ने अपने मामा से फोन कर वादा किया था की बहन की शादी को वह घर जरूर आएगा। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था ।
सड़क हादसे में पीछे रहे तकनीकी कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रारंभिक दृष्ट्यता जांच में शायद प्रेशर पाइप फटने व ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है । ऐसा भी लग रहा है। जैसे बस को दूसरी तरफ गहरी ढांक से बचाने के प्रयास में चालक बस को पहाड़ी से टकरा बैठा।
नंद किशोर को एचआरटीसी में अनुबंध पर तैनाती पाए अभी सिर्फ 11 महीने ही हुए थे । मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गया।