मिली जानकारी के अनुसार जिले के धर्मपुर के कुम्हारडा में यह हादसा सामने आया है। कुम्हारड़ा गांव के पास सुबह एक स्कूल जीप अनियंत्रित होकर खेतों में जा पहुंची। जिस समय यह हादसा हुआ तो जीप में बच्चे थे। हादसे जौरान सभी बच्चे सुरक्षित हैं , कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
इस हादसे में जीप ने पलटा नहीं खाया नहीं तो बहुत नुक्सान होना था। इस हादसे की सूचना मिलते ही काफी लोग घटनास्थल पर इकट्टठे हुए और बचाव कार्य शुरु कर दिया। हादसे के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची , घटनास्थल पर जांच शुरु कर दी।