शिमला के चिडग़ांव के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट की वारदात में व्यक्ति पर दराट से हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौर हो कि बीत दिनों चिडग़ांव के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट की वारदात में एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने दराट से हमला कर दिया। दाराट के हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट में घायल व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मारपीट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।
आरोपियों की पहचान संजय उर्फ सोनू, मुकेश उर्फ गितू एवं शिशुपाल तीनों निवासी गांव लिंबरा तहसील चिडग़ांव जिला शिमला के रूप में हुई है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने मारपीट में घायल व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।