जिला कांगड़ा में बुधवार देर रात किसी ने दो भाइयों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। बता दें कि दो भाइयों को मौत के घाट और किसी ने नहीं बल्कि उनके मुंह बोले मामा ने उतारा था, जो उनके साथ काम करता था।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई पठानकोट रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करते थे और आरोपी 21 वर्षीय घनश्याम भी उनके साथ रहता था। करीब 2 सप्ताह पहले दोनों भाइयों की घनश्याम के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद आरोपी दोनों भाइयों की हत्या की साजिश रच रहा था। बुधवार रात तीनों ने इकट्ठे शराब पी और इस बीच विनोद कहीं बाहर चला गया।
आरोपी ने मौका पाते ही अनिल पर दराट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को कंवल से ढक दिया। थोड़ी देर बाद जब विनोद वहां पहुंचा तो घनश्याम की उससे भी बहस हो गई, जिसके चलते उसने विनोद पर भी दराट से कई वार किए, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने खुद हल्ला मचाया और पंचायत प्रधान रचना देवी को मौके पर बुलाया।
आरोपी ने बताया कि कुछ लोग यहाँ आए और दोनों भाइयों की हत्या कर पठानकोट रेलवे स्टेशन की तरफ चले गए है। वही, पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।