आरोपी ने बाथरूम में साफ किए थे कपड़ों और कटर पर लगे खून के निशान
लड़की की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी ने बाथरूम में कपड़ों और कटर पर लगे खून के निशान पानी से साफ किए। उसके बाद आरोपी बाइक पर वहां से निकल गया और हत्या में प्रयोग किया गया कटर ऊना रोड पर पड़ते कटौहड़ खुर्द में एक पेड़ के पास झाड़ियों में फैंक दिया। उसके बाद वह एक बैंक में भी गया जबकि अगले 2 दिन वह रोजाना की तरह घर-घर में अखबार देता रहा। उधर, 2 दिन तक पुलिस द्वारा गठित टीमों ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी तरह से जाल बिछा रखा था।
पुलिस ने जब आसपास के घरों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की कि उस दौरान इस क्षेत्र में कौन-कौन आया था तो सूत्रों ने पुलिस को उक्त आरोपी के साथ-साथ एक अन्य कबाड़ इकट्ठा करने वाले के नाम बताए कि वे इस क्षेत्र में उस दौरान आए हुए थे। उसी समय पुलिस टीम गुप्त तरीके से आरोपी के घर पहुंची और उसे पूछताछ के लिए तलब किया। दोपहर को पूछताछ के लिए बुलाया गया आरोपी शाम तक टूट गया और पुलिस के समक्ष घटना का सच उगल दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में शामिल बाइक उसके रिश्तेदार की है। उसके पास साइकिल थी और हर रोज साइकिल पर ही अखबार देने के लिए घर-घर जाता था।
आरोपी को फांसी की सजा देने की उठ रही मांग
उधर, अम्ब में हुए जघन्य हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कई दिनों से उठ रही है। विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों तथा आम लोगों द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले। गत दिनों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तो उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया था जब पुलिस थाना अम्ब के आगे आक्रोशित हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने बड़े स्तर का धरना-प्रदर्शन किया और उस बीच भीड़ आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करती रही। अब तो हाल यह है कि गांव-गांव में आरोपी के लिए फांसी की मांग उठ रही है। इसी के तहत गत दिवस सायं नैहरियां में भी स्थानीय लोगों ने मृतका को श्रद्धांजलि देने के लिए पैदल मार्च निकाला।