डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर देख पुलिस ने जुन्गा से स्पैशल टीम को बुलाया है जिसने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में भी पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश मिले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।