बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हेलिकॉप्टर आया और नकड़ोह गांव में कुछ देर आसमान में मंडराने के बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर को बिल्लू की तलाई में खड्ड के साथ रामलीला ग्राउंड में आपातकाल लैंड करवा दिया।
समाचार लिखे जाने तक सेना का अन्य हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया। इसके बाद लैंड हुए हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर सूचना मिलते ही अंब पुलिस के अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंच गए ताकि आम जनता को हेलिकॉप्टर से दूर रखा जा सके।