हिमाचल : BJP को झटका - हरमेल धीमान ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

News Updates Network
0
सोलन: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को बीजेपी पार्टी से इस्तीफा देकर हरमेल धीमान ने आप की दामन थाम लिया है। इन्हीं के साथ ही कुछ स्थानीय नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जयराम ठाकुर की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र कसौली में ये बीजेपी  पार्टी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है।

हरमेल धीमान ने बुधवार  आज  दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है ।  उस वक्त  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन मौजूद थे। हरमेल धीमान बीजेपी  पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। जिनमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम शामिल हैं।

"आप " में शामिल होने के बाद हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की मीतियों से तंग आकर आज आमआदमी पार्टी में शामिल होने के बाद मैं बहुत खुश हूं । आप' की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे । आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर मैं आज खुशी से आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं. '

आप' की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे।सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हरमेल धीमान बीजेपी पार्टी को छोड़कर अब आम आदमी पार्टी में शामिल होकर काम करेंगे। सत्येंद्र जैन  ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर हिमाचल में कई लोग लगातार हमारे साथ हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top