देखते ही देखते आग की लपटें पूरी दुकान में फैल गई। स्थानीय व्यापारियों की मदद से भी आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और फायर बिग्रेड को सूचित किया गया ।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सुभाष चंद की जूतों की दुकान काफी जल चुकी थी। आगजनी की इस घटना से सुभाष चंद को करीब दस लाख का नुकसान पहुंचा है तो साथ लगती झुग्गी झोपडी भी आग की भेंट चढ़ी है।
घटना की पुष्टि करते हुए फायर बिग्रेड अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि बाजार के बीचों बीच दुकान में आग की घटना हुई है और मौके पर विभाग की गाडी ने पहुंच कर आगजनी पर काबू पाया है । उन्होंने बताया कि स्थानीय दुकानदार सुभाष चंद की दुकान में आगजनी से करीब दस लाख का नुकसान हुआ है।