इस दौरान उन्होंने वहां एक नाला देखा जिसमें से बदबू आ रही थी। उल हसन ने सफाई कर्मचारी को बुलाने की बजाए खुद नाले में कुदकर उसकी सफाई करने का फैसला कर लिया। बस फिर क्या था पार्षद ने कमर पर रस्सी डाली और कूद गए नाले में और खुद नाला साफ करने लगे।
नाले की सफाई करने के बाद जब वह बाहर आए तो गंदगी से लथपथ थे। जिसके बाद शुरू हुआ उनका अनिल कपूर स्टाइल शाही स्नान। लोगों ने हसन को दूध से नहलवाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।विपक्षी दलों ने इसे एक सियासी ड्रामा करार दिया वही उल हसन ने कहा कि बीजेपी ने इस इलाके में सफाई को लेकर कुछ नहीं किया इसलिए उन्हें खुद ही यह काम करना पड़ा। वही बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि एम.सी.डी अपना काम बखूबी कर रही है। यह सब सियासी चालें है। गौरतलब है कि दिल्ली में एम.सी.डी चुनाव करीब है तो लोग उनके इस कदम को चुनाव से जोड़कर देख रहे है।