हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ड्राइवर यूनियन पठानकोट क्षेत्र के चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष मिलाप चंद चौधरी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए इन चुनावों में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर महासचिव बालकृष्ण ठाकुर संगठन मंत्री दीपक शर्मा प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर कोषाध्यक्ष पदम सिंह प्रेस सचिव यशवंत प्रवक्ता सुधीर ठाकुर सह कोषाध्यक्ष श्री विष्ण सेन व चालक एकता संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पठानकोट क्षेत्र में नई कार्यकारिणी के चुनाव में इक्कठे हुए चालकों को प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि 12 मार्च 2021 को जो ड्राइवर यूनियन का स्थापना दिवस छोटीकाशी मंडी में मनाया गया था जिसमें मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी इस स्थापना दिवस में सिर्फ और सिर्फ ड्राइवर्स यूनियन ने एक मांग रखी थी कि चालकों को वरिष्ठ चालक पदोन्नत किया जाए। यह मांग यूनियन ने इसलिए रखी थी कि निगम का चालक 28 से 30 वर्ष सेवाएं देकर चालक सिर्फ चालक के पद पर ही रिटायर हो रहा है।
इस मांग को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने माना भी था व यूनियन को विश्वास दिलवाया था कि निगम के चालकों को वरिष्ठ चालक पदोन्नत किया जाएगा। मगर 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना वादा नहीं निभाया जिसमें निगम के चालकों में भारी रोष है यूनियन माननीय मुख्यमंत्री से मांग करती है की वरिष्ठ चालक पदनाम को तुरंत स्वीकृति प्रदान की जाए ।
प्रांतीय प्रधान ने अपने संबोधन में कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हर कर्मचारी को आवास भत्ता दिया जाता है जबकि पठानकोट डिपो में कर्मचारियों को आवास भत्ता नहीं दिया जाता है, यूनियन ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की तर्ज पर पठानकोट क्षेत्र के कर्मचारियों को भी आवास भत्ता दिया जाए ।
उन्होंने यह भी मांग की पिछले लगभग 3 वर्षों से रुके हुए रात्रि भत्ता एवं अतिरिक्त भत्ते पिछले बकाया महंगाई भत्ता 4-9-14 का एरियर व रुके हुए भक्तों को तुरंत प्रभाव से दिया जाए ताकि परिवहन के कर्मचारियों के रोष से बचा जा सके।