बिलासपुर नलवाड़ी मेले के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर का बिलासपुर आने का दौरा प्रस्तावित हुआ था जिसके बाद तेजतर्रार नेता बंबर ठाकुर ने 23 तारीख यानी आज का दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का घेराव करना तय किया था परंतु मुख्यमंत्री ने आज बिलासपुर दौरे को रद्द कर दिया। वहीं बंबर ठाकुर ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शायद इसलिए बिलासपुर नहीं आए क्योंकि वह घेराव से डर गए थे जिसके कारण उन्होंने बिलासपुर दौरा रद्द कर दिया।
जोईया मामा नठी गया के लगे नारे
वही बिलासपुर मेले के नजदीक गर्ल स्कूल के पास धरना प्रदर्शन किया गया और धरना प्रदर्शन में जोईया मामा नठी गया बंबर ठाकुर बैठी गया के नारे भी लगे।
बंबर ठाकुर ने कहा की बीजेपी भ्रष्टाचार का गढ़ है जिसमें मंत्रियों के इशारों पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने कहा की वन मंत्री राकेश पठानिया को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा बर्खास्त क्यों नहीं किया जा रहा क्यों सरेआम जंगलों को कटवाया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के कुछ चुनिंदा लोग भ्रष्टाचार को सरेआम अंजाम दे रहे हैं परंतु कोई कार्यवाही सरकार के द्वारा नहीं की जा रही है। सरकार मूकदर्शक बनकर इस पूरी फिल्म को देख रही है।
वहीं बंबर ठाकुर ने कहा कि चांदपुर के पास एक निजी अस्पताल है जिस के संचालक का दिमाग फट गया है जो प्रसव का 70 से ₹80000 वसूल कर रहा है उन्होंने कहा ऐसे बहुत से भ्रष्टाचारी बिलासपुर में है जिन्हें नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जिनके आशीर्वाद पर सरेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। बंबर ठाकुर ने कहा कि नौणी की प्रधान जो फर्जी दस्तावेज बनवा कर भ्रष्टाचार को अंजाम देती है। बीजेपी वालों से मिली हुई है और कांग्रेस की बैठकों में आकर बैठ जाती है।
उन्होंने कहा की अब यह भ्रष्टाचार ज्यादा दिन नहीं चलेगा अब यह जनता तय करेगी की उन्हें भ्रष्टाचारी नेता चाहिए या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला नेता चाहिए यह जनता का फैसला है।