बिलासपुर : आज HRTC बिलासपुर ने बिलासपुर से AIIMS के लिए यात्रियों की सुविधा व आरामदायक सफर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की है। स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वहीं HRTC बिलासपुर के उप मंडलीय प्रबंधक विनोद ठाकुर व अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे ।
25 सीटर यह बस बस अड्डा बिलासपुर से कोठीपुरा के लिए प्रातः 7.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा एक दिन में 06 बार आवाजाही करेगी। सुभाष ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस दिशा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सफल कार्य किया जा रहा है।
वहीं HRTC उप मंडलीय प्रबंधक बिलासपुर विनोद ठाकुर ने बताया की इलेक्ट्रिक बस सेवा का समय निर्धारित कर दिया गया है, यात्रियों के आरामदायक सफर और एम्स जाने वाले यात्रियों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए आज इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है ।
HRTC इलेक्ट्रिक बस सेवा की समयसरिणी देखें
बिलासपुर से AIIMS AIIMS से बिलासपुर
7: 15 AM. 7:40 AM
8:25 AM. 8:50 AM
12:15 PM. 12:40 PM
1:20. PM. 1:45. PM
3:25. PM. 3:50. PM
4:35. PM. 5:00. PM