जानकारी के अनुसार रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। फेसबुक और व्हाट्सऐप पर यह वीडियो पूरी तरह फैल गया है। वीडियो में पटवारी को नशे की हालत में बताया गया है। हालांकि, इस मामले को लेकर लोगों ने शिकायत तो नहीं की है। मगर, यह वीडियो अधिकारियों के पास पहुंच गया है।
इसके चलते इस मामले में जांच के आदेश दिए है। नायब तहसीलदार भूपेंद्र कश्यप ने बताया कि उन्हें वीडियो वायरल होने के मामले बारे जानकारी है। बताया कि कानूनगो से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।