पुलिस के मुताबिक पीड़ित सुरेश कुमार को निजी बैंक में नौकरी दिलाने के लिए एक फोन आया। इसे बैंक में अकाउंटेंट लगाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद उससे प्रशिक्षण के लिए कुछ पैसों की मांग की।
इस बीच शातिरों ने पंजीकरण के लिए युवक को एक लिंक भेजा और उसके दिए खाते में पैसे जमा करने के लिए कहा। नौकरी के चक्कर में युवक भी शातिर के झांसे में आ गया और 20 हजार की रकम जमा करवा दी।
इसके बाद शातिर इस युवक से विभिन्न मदों के तहत पैसा मांगते रहे और 3 लाख 78 हजार 120 रुपये की राशि ऑनलाइन खातों में जमा करवा ली। अब शातिरों के फोन बंद पड़े हैं। ढली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द की आरोपी गिरफ्त में होंगे।