प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने इन्हें 103 टनल के पास रोकने के लिए पानी की बौछार की लेकिन कर्मचारी आगे बढ़ते चले गए। इससे पहले पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर 103 टनल के पास इन्हें रोक लिया था।
कर्मचारी सड़क पर बैठ गए। सर्कुलर रोड पूरी तरह बंद हो गया है। ट्रैफिक को टूटीकंडी बाइपास से डायवर्ट किया गया है। सुबह 10 बजे कर्मचारी टूटीकंडी क्रॉसिंग में एकत्रित हुए और घेराव की रणनीति बनाई। कर्मचारी परंपरागत लोक वाद्ययंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं
कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।