अगले ही दिन परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके बाद लगातार युवती की तलाश जारी थी। मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता ने बताया कि पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था और आज पुलिस को युवती का शव बरामद हुआ है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस टीम द्वारा डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है, इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
उधर, लड़की के संबंधियों ने इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने शुरूआती दौर में मामले को गंभीरता से नहीं लिया। परिजनों का यह कहना है कि लाश को देखकर यह प्रतीत होता है कि 2 से 3 दिन पहले ही लड़की की हत्या हुई है, ऐसे में यदि पुलिस समय रहते तलाश करती तो शायद आज उनकी बेटी जिंदा होती।
परिजनों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश करे और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। बताया जा रहा है कि हाल ही में युवती की सगाई उसकी पसंद के मुताबिक हुई थी। मौत के असल कारण क्या रहे यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन पहली तस्वीर साफ जाहिर कर रही है कि युवती की हत्या की गई है।